Headlines
Loading...
चंदौली : कोरोना सैंपलिंग अभियान की नियमित करें समीक्षा, सुस्ती करनेवालों पर गिरेगी गाज

चंदौली : कोरोना सैंपलिंग अभियान की नियमित करें समीक्षा, सुस्ती करनेवालों पर गिरेगी गाज

चंदौली : कोरोना के लक्षण वाले मरीज संक्रमण के कारक बन सकते हैं। उन्हें चिन्हित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसकी नियमित समीक्षा के लिए अधिकारी नामित कर दिए हैं। अधिकारियों की ओर नियमित प्रगति की पड़ताल की जाएगी। इस दौरान जिम्मेदारियों के निर्वहन में सुस्ती बरतने वाले लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

जिले में सैंपलिग की गति तो बढ़ी है लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी कम लोगों की ही जांच की रही है। गांवों में काफी संख्या में कोरोना लक्षण वाले मरीज हैं। शासन के निर्देश पर ऐसे मरीजों को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पांच मई से शुरू अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही हैं। वहीं दवा का भी वितरण कर रही हैं। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा।

 जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे कर्मियों की नियमित मानीटरिग करने का निर्देश दिया है। इसकी पड़ताल की जाएगी कि कार्यकर्ता नियमित गांवों में जा रही हैं अथवा नहीं। उन्हें डाटा तैयार करते वक्त पूरा विवरण अंकित करना होगा। 

मसलन, कितने कोरोना के लक्षण वाले मरीज मिले, कितने लोगों में दवा का वितरण किया गया। अभी कितने लोग शेष बचे हैं, इनमें कोई गंभीर मरीज है तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया अथवा नहीं। होम आइसलोलेशन में रह रहे मरीजों की क्या स्थिति है। इसके आधार पर ही प्रशासन अपनी तैयारी करेगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा, विशेष अभियान में लगे कार्यकर्ताओं के कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी।