UP news
चंदौली : इंडियन ऑयल डिपो के खिलाफ टैंकर परिवहन यूनियन ने किया प्रदर्शन
चंदौली : जिले के अलीनगर में टैंकर परिवहन यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अलीनगर इंडियन आयल डिपो के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। चेताया छोटे ट्रांसपोर्टरों को निविदा में शामिल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा।
यूनियन के वाराणसी मंडल अध्यक्ष इस्तखार ने कहा निविदा फार्म में स्पष्ट लिखा है कि आइओसीएल किसी भी स्थिति में निविदाकारों से बातचीत कर सकते हैं। डिपो प्रशासन चाहे तो मध्यम और छोटे ट्रांसपोर्टरों के बीच कार्य को विभाजित कर सकता है। इसके बावजूद ट्रांसपोर्टर के साथ सौतेला व्यवहार किया जाना समझ से परे है।
उपाध्यक्ष यासीन उर्फ डब्बल ने कहा एक वर्ष पूर्व बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा नए टैंकरों को माल ढुलाई में सम्मिलित करने की बात कही गई थी। नई गाड़ी लेने के बाद ट्रांसपोर्टरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो छोटे ट्रांसपोर्टर कर्ज में डूब जाएंगे। अधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों को टेंडर में शामिल नहीं किया गया तो टैंकर युनियन आंदोलन करेगी।
भाजयुमो पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय मंत्री सतीश चौहान ने चेताया किसी भी कीमत पर यह निविदा स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में संदीप चौहान, अजय कुमार, दिलीप चौहान, लल्लू यादव ,प्रीतम चौहान, शेख डब्बल, कल्लू भाई, प्रकाश चौहान, भरत चौहान, शाईद खान, बबलू भाई, अमरनाथ राय आदि मौजूद थे।