Headlines
Loading...
Coronavirus Case In India : 24 घंटे में 4 लाख से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले , 3 हज़ार से ज़्यादा की एक दिन में हुईं मौत

Coronavirus Case In India : 24 घंटे में 4 लाख से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले , 3 हज़ार से ज़्यादा की एक दिन में हुईं मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. शनिवार को एक दिन में पहली बार 4 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक बार फिर 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 62,919 नए केस सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. वहीं इसके बाद कर्नाटक में 48,296, केरल में 37,199, उत्तर प्रदेश में 34,626 और राजधानी दिल्ली में 27,047 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया था कि नए मामलों में 73.05 प्रतिशत केस महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आ रहे हैं. वहीं देश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन शुरू नहीं करने का फैसला किया है. राज्यों का कहना है कि कंपनियां जब वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराएंगी, तभी वैक्सीनेशन शुरू हो सकेगा.