
National
Covid-19 : तमिलनाडु में 10 मई से टोटल लॉकडाउन, दो हफ्ते तक रहेगा जारी
तमिलनाडु । सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है. सरकार ने तमिलनाडु में दो हफ्ते के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन 10 मई से शुरू होगा.
तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 26,465 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर राज्य में 13,23,965 हो गई है. बीते 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना से अब तक दम तोड़ने वालों की संख्या 15,171 हो गई है.
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 22,381 लोग कोरोना से ठीक हो गए. राज्य में कोविड के एक्टिव मरीज फिलहाल 1,35,355 हैं. वहीं, चेन्नई में संक्रमण के 6,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,77,042 हो गई है. अब तक 5,081 मरीजों की यहां मौत हो चुकी है.