Sports
इंग्लैंड में हो सकते हैं आईपीएल के बचे हुए मुकाबले, ECB करेगा BCCI से बातचीत
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 को कुछ दिन पहले ही भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया था. इस लीग में लगातार खिलाड़ी और स्टॉफ के सदस्य कोरोना से संक्रमित हो रहे थे, जिसके चलते ये बड़ा फैसला लिया गया. इस बीच इस बात पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आईपीएल के बचे हुए मुकाबले कहां आयोजित होंगे.
दरअसल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट की चार प्रमुख टीम मिडलसेक्स, सर्रे, वारविकशर और लंकाशर ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी करने की इच्छा जताई है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक इन चारों टीमों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखा है, जिसमें सितंबर के दूसरे हाफ में टूर्नामेंट को पूरा करने की बात की गई है. खबर यह भी है आईसीसी मुख्य कार्यकारी की बैठक में बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) इस मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं.
बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए कोई विंडो उपलब्ध है. उन्होंने कहा, 'आईपीएल को यूएई में कराने पर चर्चा की गई थी, लेकिन फरवरी में भारत में कोरोना काफी कम हो गया था। पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है, इससे पहले ऐसा कुछ भी नहीं था.'
भारत को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मची तबाही का सामना करना पड़ रहा है और पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. अहम दवाओं और आक्सीजन की कमी से यह संकट और बढ़ गया है. इसके चलते रोज हजारों लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं.