Headlines
Loading...
एटा : सीजेएम की मेरठ में कोरोना से मौत , तीन दिन तक थे आइसोलेट

एटा : सीजेएम की मेरठ में कोरोना से मौत , तीन दिन तक थे आइसोलेट

एटा . जिले के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की शनिवार को मेरठ में कोरोना से मौत हो गई। सीजेएम मेरठ के शास्त्रीनगर के ही रहने वाले थे और मेरठ के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। शास्त्रीनगर निवासी अमित कुमार अप्रैल महीने तक हापुड़ में एडिशनल सीजेएम के पद पर तैनात थे। नौ अप्रैल को अमित कुमार का तबादला सीजेएम एटा के पद पर हुआ था। कुछ दिन पहले पहले एटा में सीजेएम अमित कुमार कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह तीन दिन तक एटा स्थित आवास पर ही आइसोलेट रहे। 

तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमित कुमार का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा था। शुक्रवार की रात तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहने के बावजूद अमित कुमार का ऑक्सीजन लेवल 40 से नीचे चला गया था। जिसके चलते उनकी हालत गंभीर थी। 

शनिवार को सीजेएम अमित कुमार की मौत हो गई। अमित कुमार की पत्नी अर्चना रानी भी गाजियाबाद फैमिली कोर्ट में एडिशनल जज के पद पर तैनात हैं। सीजेएम एटा की मौत के बाद शहर के कई गणमान्य लोगों ने उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट किया है।