
UP news
फिरोजाबादः एम्बुलेंस चालक अवैध वसूली करें तो इन हेल्प लाइन नम्बरों पर दर्ज कराये शिकायत
फिरोजाबाद । जिला अस्पताल के आस पास घूमने वाली किसी भी प्राइवेट एम्बुलेंस का चालक यदि मनमानी या फिर अवैध वसूली करता है तो पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर पर आप शिकायत दर्ज करा सकते है। यह नम्बर पुलिस ने सार्वजनिक किये है। एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिला अस्पताल के आस पास एम्बुलेस चालकों द्वारा मनमानी व अवैध तरीके से वसूली की शिकायत आयी है। जिसमें हम लोगों ने कुछ हेल्प लाइन नम्बर जारी किये है और जगह-जगह उनके पोस्टर भी चस्पा किये है।
ताकि लोग हमको सूचना प्रदान कर सके। उन्होंने एम्बुलेंस चालकों को भी हिदासत दी है कि सभी एम्बुलेंस चालक न्यूनतम निर्धारित दर पर ही एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराये। यदि किसी से भी यह शिकयत प्राप्त होती है कि असमान्य दर से यह सुविधा प्रदान की है या फिर अवैध वसूली की शिकातय प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।