गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव जी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर देश के पांचवें प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठीआरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और ईमानदारी का पालन करने का एवं देश में आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में लगातार संघर्ष करने का संकल्प लिया।
गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि आज देश का किसान घोर संकट में है , मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते जब देश का किसान सड़कों पर आन्दोलनरत है, ऐसे समय इस देश का किसान चौधरी साहब को बड़ी शिद्दत से याद कर रहा है , वह महसूस कर रहा है कि यदि आज चौधरी साहब होते तो किसानों को यह दुर्दशा न झेलनी पड़ती । उन्होंने कहा कि चौधरी साहब मजदूरों व गरीबों के मसीहा थे ।वह महान देशभक्त एवं भारत माता के सच्चे सपूत थे ।उनकी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रति सच्ची श्रद्धा थी ।
उन्होंने चौधरी साहब के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि चौधरी साहब कहा करते थे की असली भारत गांव में बसता है ,यदि देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाना है तो पुरुषार्थ करना होगा और राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन हो तथा ग्रामीण क्षेत्र की क्रय शक्ति अधिक हो । उन्होंने कहा कि चौधरी साहब कहा करते थे कि जब तक किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी तब तक देश की प्रगति संभव नहीं है, किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा ।
चौधरी साहब भ्रष्टाचार के घोर विरोधी थे ,वह कहा करते थे कि भ्रष्टाचार हमेशा ऊपर से आता है, भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है ,जिस देश के लोग भ्रष्ट होंगे देश कभी भी चाहे कोई भी लीडर आ जाए चाहे जितना भी अच्छा कार्यक्रम चलावे ,देश तरक्की नहीं कर सकता। पूर्व मंत्री मा. जैकिशन साहू ने चौधरी साहब को अनुशासन एवं न्यायप्रिय बताते हुए कहा कि चौधरी साहब ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया ।
उनकी ख्याति एक ऐसे कड़क नेता के रूप में थी जो प्रशासन में अक्षमता ,भाई भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे ।प्रतिभाशाली सांसद एवं व्यवहारवादी चरण सिंह जी वाकपटुता एवं दृढ़विश्वास के लिए जाने जाते थे ।उत्तर प्रदेश में भूमि सुधार का पूरा श्रेय उन्हें जाता है।
वह सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे। इस गोष्ठी में मुख्य रूप पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर,पूर्व प्रमुख विजय यादव,अशोक बिंद ,अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामदरश यादव,राजेश गोड़, जयश्री यादव , अरविंद यादव, डॉक्टर सीमा यादव ,रीना यदव, आत्मा यादव, चंद्रेश्वर यादव पप्पू,रिषु यादव, आजाद राय, कमलेश यादव ,अहमर जमाल,रामाशीष यादव, गोपाल जी श्रीवास्तव, हरवंश यादव, राजेंद्र यादव,विजय शंकर यादव,द्वारिका यादव लड्डन खां, सुभाष यादव , अमित यादव, विमलेश यादव आदि उपस्थित थे।