UP news
गोण्डा : वर्दी का सपना पूरा होने से खिले चेहरे, सेवा का संकल्प लिया
गोण्डा । जिले में हो रही बारिश के बीच भी पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों का हौसला नहीं डिगा। 30वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 165 सफल रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण समाप्ति के बाद एक भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। जहां बारिश के बीच आयोजित दीक्षांत समारोह में रिक्रूट आरक्षियों ने अपने कौशल व साहस का परिचय दिया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र को दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पर परेड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मान-प्रणाम ग्रहण किया तथा रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता के साथ सदैव कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से सेवा करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में परेड के प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी रवि पांडेय, द्वितीय कमांडर रिक्रूट आरक्षी शिवम पाल व तृतीय कमांडर रिक्रूट आरक्षी अभिषेक रहे। विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक क्षमता के बेहतर प्रदर्शन के लिए रिक्रूट चिन्हित आरक्षियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उप सेनानायक ने भी पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस सम्बंध में 30वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक उमेश कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया की प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 165 रिक्रूट अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। ईमानदारी व निष्ठा से सेवा करने की शपथ दिलाई गई।