
UP news
गोरखपुर : स्वास्थ्य केंद्र पर खत्म हुईं कोरोना वैक्सीन , काउंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों ने दिया रटा-रटाया जवाब
गोरखपुर . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आए लोगों लौटा दिया जा रहा है।काउंटर पर रटा-रटाया जवाब मिल रहा दूसरी डोज नहीं है, मेडिकल कालेज जाइए। वैक्सीन कब तक आएगा यह किसी को मालूम नहीं है। यहां केवल 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगेगा। मुख्यमंत्री के सामने यह समस्या उजागर न हो इसलिए गेट पर ही कार्ड चेक करके वैक्सीन की दूसरी डोज लेने आए लोगों को लौटा दिया गया। दोपहर बाद कुछ लोग पहुंचे तो यहीं बताया गया कि वैक्सीन नहीं है।
कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया था। एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु वालों और दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया था। इसमें अधिकांश लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है। 42 दिन के बाद इन सभी को दूसरा डोज लगना है। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा में वैक्सीन की दूसरी डोज खत्म हो गई है। पिछले एक सप्ताह से रोजाना सैकड़ो लोग प्राथमिक स्वास्थ्य का चक्कर लगा रहे हैं।
पादरी बाजार के विनोद शर्मा का कहना है कि सात मई को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी थी।तबसे स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगा रहा हूं। यहां आने पर रोज यही कहा जाता है कि वैक्सीन नहीं है। शाहपुर के आरबी सिंह का कहना है कि नौ मई को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आया तो कहा गया कि नहीं है।
आज स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि यहां के भरोसे मत रहिए मेडिकल कालेज जाइए। मोगलहा निवासी अभय कुमार का कहना है कि 42 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लगना है।कई दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगा रहा हूं।
संक्रमण के समय में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार बेवजह आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। आमा बाजार निवासी छाया श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना का दूसरा डोज लगवाने के लिए कई दिन से परेशान हूं। आज आने पर बताया गया कि 18 से 44 वर्ष वालों को पहला डोज लग रहा है आप मेडिकल कालेज जाइए।
सेमरा नंबर एक निवासी जवाहर लाल का कहना है कि वैक्सीन का पहला डोज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही लगा था। दूसरा डोज लगाने के लिए कई दिनों से परेशान हूं।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी से व्यवस्था फेल हो गई है।