गोरखपुर । गंगा की सहायक नदी राप्ती में कोई शव बहता हुआ आता है तो उसका अंतिम संस्कार नगर निगम कराएगा। साथ ही यह भी निगरानी होगी कि कोई नदी में शव को प्रवाहित नहीं कर सके। इसे लेकर महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।
राप्ती नदी में कहीं भी कोई व्यक्ति शव को प्रवाहित न करे इसे लेकर निगम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। नगर निगम की ओर से राजघाट स्थित अंत्येष्टि स्थल पर कोरोना संक्रमित शवों के अलावा लावारिश शवों का निशुल्क दाह संस्कार किया जाता है। महापौर का कहना है कि नागरिकों ने निवेदन है कि वे राप्ती नदी में शवों को प्रवाहित न करे। हालांकि गोरखपुर में ऐसी घटनाएं नहीं हुई है। समस्या को देखते हुए निगम शुरुआती दिनों ने नि:शुल्क दाह संस्कार करा रहा है। अगर कोई भी लाश का प्रवाहित कर देगा तो नगर निगम उसका दाह संस्कार कराएगा।