Headlines
Loading...
गोरखपुर : 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' ने जलाई भविष्य के 'जीवन की ज्योति'

गोरखपुर : 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' ने जलाई भविष्य के 'जीवन की ज्योति'

गोरखपुर । कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले परिवारों को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। अस्पताल में इलाज के लिये पहुंचने वालों में से भी कइयों की मौत हो गयी है। इनमें गरीब परिवारों के लोग भी शामिल हैं। लेकिन ऐसे परिवारों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) ने आर्थिक संबल देने का कार्य किया है। 

गोरखपुर में भी लगभग दो दर्जन परिवारों को यह लाभ मिला है। बता दें कि जहां इकलौते कमाने वाले की कोरोना से मौत हो गई है और अब कमाई का जरिया नहीं रहा, ऐसे परिवारों को जबरदस्त आर्थिक चोट पहुंची है। इससे इनके भविष्य में अंधेरा छाने लगा था। लेकिन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने ऐसे परिवारों के जीवन में रोशनी फैलाई है। मृतक खाता धारक की नॉमिनी को इस योजना के तहत दो लाख रुपये मिले हैं।

 गोरखपुर में 14 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है। इन्हें मिला संबल पानमती देवी के 51 वर्षीय पति की कोरोना से मौत हो गई। रेस्टोरेंट में काम करते थे। मौत के बाद पानमती के छोटे भाई ने मृतक का खाता विवरण निकलवाया। उनके खाते से बीते तीन साल से जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हर साल 330 रुपये की कटौती हो रही थी। अब नॉमिनी को दो लाख रुपये मिलेंगे। 

वहीं, पति के निधन से जंगल एकला के सुधा की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी। लेकिन अब जीवन ज्योति योजना ने उनके जीवन में ज्योति फैला दी है। सुधा को भी दो लाख रुपये इस योजना के तहत मिला है। बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन दिनों उन परिवारों की गृहस्थी चलाने में काम आ रही है, जिन्होंने कोरोना महामारी में अपनों को खो दिया। महज 330 रुपये सलाना प्रीमियम जमा कर दो लाख रुपये का बीमा कवर देने वाली यह स्कीम आज कई परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।

 पानमती व सुधा की तरह दो दर्जन से अधिक परिजन इस योजना के तहत लाभान्वित हो चुके हैं। इसमें सबसे अच्छी बात तो यह है कि खुद जिला प्रशासन इसमें पहल कर ऐसे पीड़ितों को इस योजना को लाभ जल्द से जल्द दिलवा रहा है। कम खर्च, सुरक्षित भविष्य महंगाई के इस दौर में कम खर्च में भविष्य सुरक्षित हो रहा है।

 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार की जैसी कई कल्याणकारी योजना हैं। इस योजना में केवल 330 रुपये खर्च करने के बाद लोगों का भविष्य सुरक्षित होता है। यह है खासियत वर्ष 2015 के मई महीने में शुरू की गयी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। पीएमजेजेबीवाई में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है। इसके तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम 18 साल व अधिकतम उम्र 50 साल है। पीएमजेजेबीवाई पॉलिसी की परिपक्वता की उम्र 55 साल है। इसके तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसमें निश्चित धनराशि यानी बीमा की रकम दो लाख रुपये है।