ग्वालियर. ग्वालियर एयरपोर्ट पर गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा होते होते बचा. यहां महाराजपुरा एयरबेस पर एक प्लेन रन वे पर फिसल गया. ये प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा था. इस घटना में 2 पायलट सहित तीन लोग घायल हो गए.
ग्वालियर एयरपोर्ट पर देर रात हड़कंप मच गया. यहां रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर आया प्लेन रनवे पर फिसल गया. ये प्लेन इंदौर से इंजेक्शन की खेप लेकर आया था. हादसे में 2 पायलट सहित 3 लोग घायल हो गए.
प्लेन को पायलट एसएम अख्तर और शिवशंकर जायसवाल चला रहे थे. दोनो को चोटें आई हैं. प्लेन में इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहे नायब तहसीलदार दिलीप भी सवार थे. इस दुर्घटना में वो भी घायल हो गए. पुलिस प्रशासन ने तीनों घायलों को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया. कैप्टन मजीद अख्तर के पैर के अंगूठे में चोट लगी, को-पायलट शिवशंकर के जबड़े में फ्रैक्चर हुआ है और नायब तहसीलदार दिलीप को भी चोट आयी हैं.
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. खबर मिलते ही SDM अनिल बनवरिया भी अस्पताल पहुंच गए. रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा ये प्लेन मध्यप्रदेश सरकार का है.