
State
हल्द्वानी : ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन शिवर लगाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी । लाल कुआ ग्राम में गुरुवार को ग्राम के प्रधान रमेश चंद जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने एसडीएम श्रीमती ऋचा सिंह को डीएम नैनीताल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें कोरोना महामारी के चलते जिस तरह से हर ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है उसी तर्ज में हर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए।
जिससे पंचायत के अंतर्गत ग्रामीण लोगों को शहरों की ओर न जाना पड़े। वही जिस तरह ग्राम पंचायत में कोरोना जांच के शिविर लग रहे हैं उसमें रैपिड टेस्ट ज्यादा हो रहा है रैपिड टेस्ट कम करवा कर आरटी पीसीआर टेस्ट ज्यादा हो ताकि सही जांच का पता चले।