
मऊ । कोरोना महामारी के दौरान आपदा में अवसर को तलाशने वालों के लिए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने अब नकेल कसना शुरु कर दिया है। उन्होंने रेट पुर्ननिर्धारण कर पहले के किराया सूची को सुधारते हुए उचित किराया जारी कर दिया है, जिससे आम जनता अब राहत महसूस करेगी। इसके साथ ही पिछले एक वर्ष से अधिक समय से जिला अस्पताल में रखे गए नए वेंटीलेटर को टेक्नीशियन की मदद से संचालित करने के प्रयास की भी सराहना की जाने लगी है।
कोविड कोरोना महामारी के दौरान एंबुलेंस संचालकों द्वारा लोगों से मनमाने तरीके से किराया वसूले जाने की शिकायत मिल रही थीं। इसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने पिछले सप्ताह रेट सूची जारी की करते हुए 10 किलोमीटर पर एक हजार उसके बाद प्रति किलोमीटर 100 की दर से किराया सूची जारी की गई। जो काफी महंगा साबित हो रहा था।
उस दर के हिसाब से तुलना करें तो मऊ से वाराणसी का भाड़ा 12 से 13 हजार रुपये हो रहा था,जिसमें आम जनता को काफी तकलीफ महसूस होने लगी। इस बात को स्वत: संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने पुनः नया रेट निर्धारण करते हुए काफी सुधार किया। जिसके तहत प्रथम 10 किलोमीटर एक हजार और उसके बाद प्रति किलोमीटर 15 रुपये की दर से किराया निर्धारण हुआ। जिससे अब मऊ से वाराणसी जाने के लिए लोगों को ढाई हजार से तीन हजार रुपये चुकाने होंगे जो काफी सहूलियत भरा निर्णय साबित होगा।
इसके साथ ही पिछले एक वर्षों से अधिक समय से जिला अस्पताल में रखे गए नए वेंटीलेटर को भी जिलाधिकारी द्वारा स्थापित कराए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिसके तहत टेक्नीशियन भी आ चुके हैं। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।
गौरतलब हो कि गत दिनों मान्यता प्राप्त पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा नए वेंटिलेटर को शुरू करने की मांग के साथ ही वेंटिलेटर किराया निर्धारण की भी मांग रखी गई थी। दोनों मांगों पर जिलाधिकारी द्वारा जनहित का मामला देखते हुए उचित निर्णय लेकर सराहनीय कदम उठाया गया है।