
एक महिला अपनी सभी कर्तव्यों को निभाती है और जब मां की भूमिका में होती है तो वह बेहद ही ममतामयी होती है. मदर्स डे के मौके पर ज्यादातर लोगों ने अपनी मां को याद किया और उनके साथ कीमती पल बिताएं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की ड्यूटी करके जब महिला सब-इंस्पेक्टर अनिता घर पहुंची तो उसके पीछे-पीछे उसकी बेटी भागने लग जाती है.
इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भले ही ऑन ड्यूटी महिला अधिकारी कितनी भी सख्त हो, लेकिन जब बच्चे या बेटी सामने हो तो मां की ममता बाहर आ ही जाती है. ड्यूटी से वापस अपने घर पर लौटी महिला को देखने के बाद बेटी उसके पीछे-पीछे भागने शुरू कर दिया. यह इमोशनल वीडियो देखने के बाद आप खुद भावुक हो जाएंगे.Loading
महाराष्ट्र पुलिस की अधिकारी रैंक की महिला का वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया. इसे दो लाख 65 हजार बार लाइक्स और करीब 44 लाख बार वीडियो देखा जा चुका है. वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने कैप्शन में लिखा, 'मुझको मुझ में जगह नहीं मिलती, तू है मौजूद इस कदर मुझमें...'