Headlines
Loading...
एक बाइक सवार नवविवाहित जोड़े के साथ पुलिस ने किया ये काम, IPS को पोस्ट करना पड़ा वीडियो, देखें वीडियो

एक बाइक सवार नवविवाहित जोड़े के साथ पुलिस ने किया ये काम, IPS को पोस्ट करना पड़ा वीडियो, देखें वीडियो


चंडीगढ़ : देश बीते एक साल से कोरोना महामारी फैली हुई है. ऐसे में देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया था. जिसके बाद कोरोना महामारी की पहली लहर पर नियंत्रण किया गया. लेकिन एक बार फिर देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सबका बुरा हाल हो रहा है. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है और शादी-ब्याह में भी सीमित लोगों की पाबंदी लगाई गई है. 

इस दौरान देश के कई हिस्सों से पुलिस के कई तरह के चेहरे सामने आ रहे है. जिसमें कुछ पुलिस वाले आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहे हैं. तो कही पुलिस वाले लोगों के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. ऐसे में आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें पंजाब पुलिस के जवाब नवविवाहित जोड़ें का स्वागत कर रहे है. 


पुलिस के जवानों ने किया नवविवाहित जोड़े का स्वागत - आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पंजाब पुलिस के जवान बाइक से जा रहे नवविवाहित जोड़े का स्वागत करते है और उन्हें फूल माला के साथ नेग भी देते है. ऐसे में पुलिस की इस पहल की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.


आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा, 'COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नवविवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया.' इसके साथ ही उन्होंने इसे खाकी का ब्यूटिफुल गैस्चर भी बताया.


दीपांशु काबरा के ट्वीट को अभी तक 6 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है. वहीं उनके ट्वीट को 837 बार रीट्वीट किया गया है और 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.