Headlines
Loading...
जौनपुर : जिले के 79 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2620 लोगों को लगा कोरोना का टीका

जौनपुर : जिले के 79 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2620 लोगों को लगा कोरोना का टीका

जौनपुर: कोरोना संक्रमण से नियंत्रण के लिए जनपद में सघन टीकाकरण अभियान जारी है। बुधवार को जिले के 79 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 2620 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अब तक 319900 लोगों को टीके की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण कराने वालों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2368 लोग हैं जिन्हें पहली डोज लगी। इनमें 1607 लोग 45 से 60 वर्ष, 762 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 247 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। दूसरी डोज समय पर न लेने वाले 13229 को हुआ ।

जिले के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से समय से कोरोना के टीके की दूसरी डोज न लेने वालों को फोन कर दूसरी डोज लेने के लिए अलर्ट किया जा रहा है। कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर गत दस दिनों से ऐसे लाभार्थियों को फोन कर रहा है जिन्होंने कोविड-19 के टीके की पहली डोज तो लगवा ली है, लेकिन दिए गए समयांतराल पर वह टीके की दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंचे। ऐसे लोगों को फोन कर सूचित किया जा रहा है कि वह अपने टीके की दूसरी डोज कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर अवश्य लगवा लें। दस दिनों में 13,229 ऐसे लोगों को फोन किया जा चुका है।