
UP news
जौनपुर : बदलापुर थाना क्षेत्र में इनकम टैक्स कमिश्नर बन वसूली करने वालों पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर : बदलापुर थाना क्षेत्र के तखागंज, सुल्तानपुर गांव में एक व्यवसायी के यहां आयकर अधिकारी बनकर धन उगाही करने पहुंचे दो जालसाजों के विरुद्ध थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उक्त गांव निवासी व्यवसायी भैयालाल साहू ने थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि नौ अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे दो व्यक्ति उनकी दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे। उन्होंने मांगे गए सामान निकालने पर कहा कि महंगा है, नहीं लेंगे। इसी बीच उनमें से एक ने खुद को इनकम टैक्स कमिश्नर बताते हुए कोई कार्रवाई न करने के बदले 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क की मांग की। न देने पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजवा देने की धमकी दी। भैयालाल ने संदेह होने पर उससे इनकम टैक्स कमिश्नर का परिचय पत्र दिखाने को कहा।
इस पर वह आनाकानी करने लगा। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि व्यवसायी की तहरीर पर नरेंद्र शर्मा व अरविद यादव निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।