Headlines
Loading...
जौनपुर : ग्राहक बनकर पहुंचे औषधि निरीक्षक ने अधिक मूल्य पर पल्स आक्सीमीटर विक्रेता को दबोचा

जौनपुर : ग्राहक बनकर पहुंचे औषधि निरीक्षक ने अधिक मूल्य पर पल्स आक्सीमीटर विक्रेता को दबोचा

जौनपुर: कोरोना काल में पल्स आक्सीमीटर की कालाबाजारी व अधिक दाम पर बेचने के खिलाफ मंगलवार को नगर में सघन अभियान चलाया गया। ग्राहक बनकर पहुंचे प्रतापगढ़ के औषधि निरीक्षक ने एक दुकानदार को दो कंपनियों के पल्स आक्सीमीटर अधिक दाम पर बेचते पकड़ा। इसमें लिप्त दो दुकानदारों को ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत नोटिस जारी की गई है।

जिलाधिकारी को कई दिनों से अधिक मूल्य पर पल्स आक्सीमीटर बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने औषधि निरीक्षक प्रतापगढ़ राहुल कुमार के नेतृत्व में कई दुकानों पर सघन जांच की।

ग्राहक बनकर पहुंचे औषधि निरीक्षक को रुहट्टा स्थित यथार्थ मेडिकल स्टोर पर दो तरह के आक्सीमीटर 2550 व 1600 रुपये में बिक्री पकड़ा जो निर्धारित मूल्य से अधिक थे। पूछताछ में दुकानदार ने मिलन ड्रग हाउस मछलीशहर पड़ाव से खरीदा जाना बताया।

टीम जब तक वहां पहुंची दुकानदार दुकान बंद करके चला गया था। दोनों दुकानदारों के खिलाफ औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी वाराणसी को कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है।