UP news
जौनपुर : अंतरजनपदीय मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़ , पुलिस ने छह सदस्य को किया गिरफ्तार
जौनपुर : जिले में मवेशी चोरों पर पुलिस शिकंजा कसने लगी है। बरसठी पुलिस ने सोमवार की रात चेकिग के दौरान अंतरजनपदीय मवेशी चोर गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा गया ।
गिरोह का सरगना व उसके तीन साथी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपितों के पास से मवेशी चोरी में प्रयुक्त होने वाला वाहन, 23 हजार रुपये व चोरी की भैंस बरामद हुई है।
एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों को बताया कि बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के मियांचक में एक बजे चेकिग कर रहे थे।
तभी मुखबिर ने सूचना दी कि खरगापुर मोड़ के पास मवेशी चोर गिरोह मौजूद हैं। पुलिस खरगापुर मोड़ पर पहुंची तो वहां संदिग्ध स्थिति में खड़ी पिकअप सवार भागने लगे। रुकने का संकेत देने पर पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए पिकअप समेत छह को पकड़ लिया। चार फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से चोरी की भैंस, 23 हजार रुपये, एंड्रायड फोन बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपितों में नियाज निवासी रम्मोपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ वर्तमान पता रानीमऊ थाना खेतासराय, शब्बीर निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर, चुन्नू निवासी हरीपुरा थाना खुटहन, नसीर व मनोज उर्फ डंगर निवासी मुरादपुर कोटिला और अजय गौतम निवासी सुल्तानपुर (तखागंज) थाना बदलापुर हैं।
पूछताछ में आरोपितों ने भैसहां गांव के प्रमोद यादव का मोबाइल फोन मीरगंज के भिदुना, मछलीशहर के फुराफगुई व कल्याणपुर, बरसठी के बारीगांव व बड़ेरी से भैंस चोरी कर बेचना स्वीकार किया। इनके विरुद्ध मीरगंज, सुजानगंज, बरसठी, व मछलीशहर थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि फरार आरोपितों में गिरोह का सरगना मसरूर निवासी लखमापुर, अफसर व सरवर निवासी मानीकलां थाना खेतासराय और उमर अली उर्फ निन्हकू लमहन थाना महराजगंज हैं। इनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।