
जौनपुर : सरकार के निर्देश के क्रम में जिले में भी 10 मई तक लाकडाउन लगाया गया है। इसका कुछ जगहों पर पालन न हो रहा है। गुरुवार को अधिकारियों ने नगर में भ्रमण कर चेतावनी के साथ दुकानें बंद कराई।
सख्ती दिखाते हुए चोरी-छिपे दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कचहरी से ओलंदगंज होते हुए जौनपुर जंक्शन स्टेशन रोड तक गए। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर लोगों की भीड़ होने पर सभी को शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही अनावश्यक डर व भय के कारण दवा न खरीदने की नसीहत दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, एसपी सिटी डाक्टर संजय कुमार, एसडीएम सदर नितीश कुमार सिंह, सीओ सिटी जितेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।