जौनपुर: जिले में विभिन्न स्थानों पर शनिवार को हुए सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बक्शा के लखनीपुर गांव के पास बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी सतीश कुमार निगम उर्फ नाटे सुबह नौ बजे डिवाइडर पर बैठकर कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान जौनपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार टवेरा चालक के नियंत्रण खो देने पर डिवाइडर पर चढ़ गई। चपेट में आने से सतीश मरणासन्न हो गया। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया। पुलिस ने घायल सतीश को नौपेड़वा सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त होने पर पुलिस ने मृत युवक के स्वजन को सूचना दी। रोते-बिलखते स्वजन के आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
• मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर में कार की चपेट में आने से बाइक सवार सरावां गांव के रमेश चंद्र गौतम व राज कुमार गौतम घायल हो गए। दोनों मछलीशहर में नर्सिंग होम में भर्ती रिश्तेदार को देखने आए थे। बाइक चला रहे रमेश चंद्र को सीएचसी से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया। चालक कार लेकर भाग गया।
• शाहगंज-प्रयागराज राजमार्ग पर कानामऊ गांव के पास अचानक सड़क पर आ गई गाय को बचाने में अनियंत्रित हुआ गिट्टी लदा डंपर आम के पेड़ से टकरा गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त डंपर में फंसे घायल चालक अरमान व खलासी चंदन निवासी मऊ आइमा (प्रयागराज) को ग्रामीणों की मदद से निकालकर सीएचसी पहुंचाया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।