UP news
कानपुर : चालक का कंटेनर से ऑक्सीजन बर्बाद करने पर होगी कार्यवाही , जांच हुई शुरू
कानपुर : जनपद के घाटमपुर में चालक की बड़ी संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। यहां पर कंटेनर से सड़क किनारे ऑक्सीजन बर्बाद करते देखा गया है। इस दौरान किसी राहगीर द्वारा कंटेनर चालक की यह हरकत मोबाइल से कैमरे में कैद कर वायरल कर दी गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चालक लोगों की जान बचाने के लिए न मिलने वाली प्राणवायु (ऑक्सीजन) को किस तरह से खोलकर बर्बाद कर रहा है। दरअसल, सोमवार को घाटमपुर इलाके में स्थित मूसानगर रोड पर एक चालक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर आया। सड़क किनारे खड़ा करने के बाद चालक ने नोजल खोलकर उसमें भरी ऑक्सीजन को निकालने लगा। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हवा में इस कदर ऑक्सीजन को बर्बाद करता देख वहां से गुजरने वाले लोग हैरान रह गए। इस बीच एक राहगीर ने चालक की यह हरकत मोबाइल में कैद कर ली। हवा में इस कदर ऑक्सीजन बर्बाद किए जाने पर कुछ लोगों ने चालक से जब सवाल किए तो वह बिना कुछ बताए ही कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया। इस बीच मोबाइल से वीडियो बनाने वाले ने चालक द्वारा ऑक्सीजन बर्बाद किए जाने का वीडियो वायरल कर दिया। मामले का अधिकारियों ने संज्ञान लिया। इस सम्बंध में घाटमपुर उप जिलाधिकारी ने गाड़ी नम्बर के आधार पर प्रकरण की जांच करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।