Headlines
Loading...
कानपुर : ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी पर कैट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र

कानपुर : ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी पर कैट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र

कानपुर । कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र भेज ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक लिपोसोमल सॉल्ट के इंजेक्शन की बाजार में किल्लत होने की बात कही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली स्थित भागीरथ प्लेस दवा का थोक बाजार है।

यहीं से कानपुर समेत हर राज्य व जिलों में दवा की सप्लाई की जाती है। लिपोसोमल सॉल्ट के इंजेक्शन की मांग तेजी से बढ़ रही है। इन इंजेक्शनों को पहले सीमित मात्रा में निर्यात किया जाता था पर अब ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने के बाद मांग बढ़ गई है।

ऐसे में इनकी भी कालाबाजारी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सरकार इंजेक्शन बनाने वाली कंपनियों से सीधे बात करके सप्लाई का नियंत्रण अपने हाथ में ले ताकि जरूरतमंद को इंजेक्शन समय पर मिले और कालाबाजारी रुक सके।