Headlines
Loading...
कानपुर : वैक्सीनेशन महाअभियान को साकार करने में लगीं मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर : वैक्सीनेशन महाअभियान को साकार करने में लगीं मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर । जून माह में वैक्सीनेशन के होने वाले महाअभियान की तैयारियां कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में शुरू हो गई हैं। चिन्हित किए गए वेक्सीनेशन सेंटर को साफ किया जा रहा है और पूरे स्थल को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने जून माह में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा हुआ है। इसको लेकर प्रदेश की राजधानी से लेकर कानपुर देहात जनपद में भी युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जनपद में वैक्सीन लगाने की प्रकिया तो चल रही है पर इसमे गति लाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने कई योजनाएं भी बनाई हैं जिस पर जमीनी स्तर पर कार्य भी किया जा रहा है। 

जनपद में सभी को जागरूक किया जा रहा है कि कोरोना को वैक्सीन लगाकर ही हराया जा सकता है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह से ही ग्राम पंचायत निगोही, थनवापुर, हसेमऊ में कोविड-19 वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू कर दिया गया। इसको लेकर इन ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने की सूचना दी गई। जिसकी तैयारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत मलासा ने की है।