UP news
कानपुर देहात : सपा ने छह ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नाम किये घोषित
कानपुर देहात । समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद की छह विकास खण्डों के ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदारों की घोषणा शनिवार को जिलाध्यक्ष द्वारा कर दी गई है। जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में अब एक अलग ही चहल कदमी देखने को मिल रही है। कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सूची आते ही प्रत्याशियों से गुफ्तगू शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव लेकर कोई भी अधिसूचना जारी नहीं है। इस बावजूद रसूलाबाद में इस पद को लेकर सपा व भाजपा के सम्भावित प्रत्याशियों की तैयारियां जोरों से देखी जा रही है। हालांकि भाजपा ने अपने अधिकृत प्रत्याशीयों की अभी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन समाजवादी पार्टी ने रसूलाबाद विकास खंड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए प्रमुख व्यवसायी युवा समाजसेवी समाजवादी पार्टी के नेता जयनारायण शुक्ला की पुत्रवधू मीना देवी शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है।
वहीं मैथा से अनुपमा सिंह, अकबरपुर से विजय लक्ष्मी यादव, अमरौधा से राजेश्वरी, राजपुर से श्रनेन्द्र यादव और सरवन खेड़ा से उपमा सिहं को प्रत्याशी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र में ब्लॉक में पद के लिए मीना देवी शुक्ला को प्रत्याशी बनाया।
उनके प्रत्याशी बनते ही समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और तमाम पार्टी के नेता व कार्यकर्ता प्रत्याशी को जिताने के लिए ताकत से लग गए। ज्ञात हो कि, इस विकास खण्ड के 117 बीडीसी में 3 सीटों पर उपचुनाव होगा। इस लिए 114 बीडीसी सदस्य नए ब्लाक प्रमुख का चुनाव करेंगे।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर का कहना है कि इस बार इस विकास खण्ड की जनता ने 64 पिछड़े वर्ग से व 35 अनुसूचित वर्ग से बीडीसी सदस्यों को चुनाव जिताया है। इस आंकड़ों से स्पष्ट है कि जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को ब्लाक प्रमुख बनाने को लेकर जनादेश दिया है और जीते ज्यादातर बीडीसी सदस्यों के मत समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में देखे जा रहे है।
पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर ने दावा करते हुए कहा कि रसूलाबाद ब्लाक प्रमुख पद पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीना देवी शुक्ला ही चुनाव जीतेगी। वहीं समाजसेवी जय नारायण शुक्ला बब्लू ने पुत्रवधू मीना देवी शुक्ला के प्रत्याशी बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित जिलाध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि उनका विश्वास टूटेगा नहीं और रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ही जीत का परचम लहराएगी। कुल मिलाकर ब्लाक प्रमुख पद को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां जोरो पर देखी जा रही है और इतना तय है कि यहां का चुनाव समाजवादी पार्टी व भाजपा प्रत्याशी के बीच ही होगा।