Headlines
Loading...
Exclusive News : कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट की मीटिंग में बिना मास्क लगाए दिखे यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना

Exclusive News : कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट की मीटिंग में बिना मास्क लगाए दिखे यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना

कानपुर : कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शासन और प्रशासन हर स्तर तक के प्रयास कर रही है, सरकार की तरफ से कई जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। प्रदेश पुलिस कोरोना काल में लोगों की सेवा और सुविधा और सुरक्षा के लिए सड़क पर है। कोरोना नियमों का पालन ना करने यूपी पुलिस आम जनता पर सख्त कार्रवाई करके जनता से जुर्माना वसूल रही है। लेकिन खबर यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना की, अपने ही सरकार के आदेशों का मखौल उड़ा रहे हैं। सरकार की तरफ से जारी एडवायजरी(मास्क ना पहनने पर 1 हजार से 10 हजार) के बाद भी मंत्री सतीश महाना के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा।  


दरअसल, यूपी सरकार में मंत्री सतीश महाना आज गुरूवार को कानपुर कमिश्नरी के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान मंत्री के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा, इस तरह वे कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए। खास बात है कि बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कानपुर नगर की कानून एवं यातायात संबंधी विषयों पर गहन चर्चा की तथा अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

देखना रोचक होगा कि क्या यूपी पुलिस मंत्री सतीश महाना पर कोविड उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाएगी, क्या यूपी पुलिस मुकदमा दर्ज करेंगी। देखना ये भी रोचक होगा इस खबर का शासन और प्रशासन पर क्या असर होगा, क्या पुलिस कुछ कार्रवाई करेगी। कई सवाल हैं, और उत्तर मांग रहा है प्रदेश, कि जब सरकार के मंत्री ही सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जाए।