Headlines
Loading...
केरल : आज पिनराई विजयन सरकार का शपथ ग्रहण, जानें कितने मंत्री होंगे शामिल?

केरल : आज पिनराई विजयन सरकार का शपथ ग्रहण, जानें कितने मंत्री होंगे शामिल?

केरल . पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीएफ) की सरकार गुरुवार को शपथ लेगी। विजयन के साथ 21 कैबिनेट के सदस्य भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे। 

छह अप्रैल को केरल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद दो मई को आए नतीजों में एलडीएफ को जीत मिली थी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से लेफ्ट सरकार का यह शपथ ग्रहण समारोह काफी साधारण होने वाला है और कुछ ही लोगों को इनवाइट किया जाएगा। 50 हजार की कैपिसिटी वाले तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में इस आयोजन में केवल 500 लोगों को ही बुलाया जाएगा।

दरअसल बुधवार को केरल हाई कोर्ट ने कहा था कि सरकार के फिजीकल शपथ ग्रहण समारोह की अनुमति तभी दी जाएगी जब कोविड -19 के प्रसार के चलते इसमें आने वाले लोगों की संख्या को सीमित रखा जाएगा। कोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कम मेहमानों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह किया गया है तो कोरोना के देखते हुए केरल में भी मेहमानों की संख्या को सीमित रखना चाहिए।

एलडीएफ संयोजक और सीपीआई (एम) के राज्य सचिव ए विजयराघवन ने सोमवार को कहा कि मंत्रियों के विभागों का फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। चूंकि एलडीएफ को विधानसभा चुनावों के दौरान हर वर्ग के लोगों का अपार समर्थन मिला है, ऐसे में हम एक ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो जो सभी की उम्मीदों पर खरा उतर सके।