Headlines
Loading...
LPG Gas Cylinder आज सस्ता हुआ या महंगा? फटाफट चेक करें 1 मई का रेट

LPG Gas Cylinder आज सस्ता हुआ या महंगा? फटाफट चेक करें 1 मई का रेट

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं. 1 मई को गैस कंपनियों ने के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि इससे पिछले माह अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं, फरवरी और मार्च में दाम बढ़े थे.


आज वर्तमान में दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये है. मौजूदा समय में दिल्ली में LPG सिलेंडर के दाम 809 रुपये हैं. दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 692 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए.इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया.