
UP news
लखनऊ : ऑटो एंबुलेंस सेवा कोरोना संक्रमित मरीजों को फ्री में देगी सुविधा, हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. हर दिन कोरोना के हजारों की तादात में नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में मंगलवार को थ्री व्हीलर्स ऑटो एंबुलेंस की सेवा की शुरुआत हो गई है. यह सेवा कोरोना मरीजों को मुफ्त दी जाएगी. इस सेवा को स्प्रेड इस्माइल संस्था की पहल पर थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन के सहयोग से शुरू किया गया है. सेवा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे मदद मिलेगी. हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 7307574739, 9956899866 व 9415756308 हैं.
स्प्रेड इस्माइल संस्था के मुताबिक ऑटो में ऑक्सीजन, पीपीई किट में ड्राइवर, सैनिटाइजर और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन की सुविधा मौजूद है. वहीं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ऑटो एम्बुलेंस मंगाई जा सकती है. यूनियन का कहना है कि एम्बुलेंस की कमी और मनमाने किराए को देखते हुए फ्री ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है.