UP news
लखनऊ : केजीएमयू से निकाले गए संविदा कर्मियों ने बारिश में भीगते जारी रखा प्रदर्शन
लखनऊ । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के बाहर निकाले गए संविदा कर्मियों ने आज भी प्रदर्शन किया। बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों ने कुलपति, कुलसचिव और कार्यरत एजेंसियों पर आरोप लगाया कि वे उनके साथ अन्याय कर रहे हैं।
लखनऊ में आज झमाझम बारिश हुई तो वही बारिश में भीगते हुए केजीएमयू से निकाले गए संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन जारी रखा। संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि केजीएमयू प्रशासन उनके साथ अन्याय कर रहा है और उन्हें रखने वाली कार्यदायी एजेंसियों ने उनसे काम दिलाने के नाम पर मोटी रकम ली है।
निकाली गई संविदा कर्मी अम्रता सिंह ने कहा कि 73 ऐसे संविदा कर्मी है, जिनसे कार्यदायी एजेंसियों ने रुपए लेकर नौकरी दिलाई थी और मात्र एक माह बाद ही उन्हें निकाल दिया गया। निकाले गए संविदा कर्मियों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासनिक भवन को घेर लिया और चौक थाना से आई पुलिस टीम ने उनसे वार्ता की। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने एजेंसियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखने की बात की, लेकिन संविदा कर्मी नहीं माने हैं ।