Headlines
Loading...
लखनऊ : तीन मंजिला घर में चल रहे जूता-चप्पल गोदाम में भीषण आग, फायर अफसर समेत कई घायल

लखनऊ : तीन मंजिला घर में चल रहे जूता-चप्पल गोदाम में भीषण आग, फायर अफसर समेत कई घायल

लखनऊ । डालीगंज मोहन मिकिन रोड अशफाकुल्लाह नगर में तीन मंजिला घर में चल रहे जूता-चप्पल गोदाम में सोमवार सुबह एकाएक आग लग गई। आग की लपटों के बीच व्यवसायी अरशद सिद्दीकी की पत्नी, बच्चे समेत परिवार के करीब सात से आठ लोग फंस गए। दमकल कर्मियों ने आग में फंसे परिवार को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला। फायर फाइटिंग के दौरान एफएसओ चौक आरके यादव चोटिल हो गए। जबकि व्यवसायी के परिवार का युवक याकूब उर्फ भूरे झुलस गया। दमकल कर्मियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों की मदद से तीन घंटे में आग पर काबू पाया। 

जूता-चप्पल व्यवसायी अरशद सिद्दीकी मोहन मिकिन रोड पर परिवार के साथ अपने तीन मंजिला मकान में रहते हैं। भूतल, प्रथम और दूसरे तल पर उन्होंने गोदाम बना रखा है। सोमवार सुबह गोदाम से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते-देखते आग विकराल हो उठी। लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल और पुलिस को सूचना दी। इस बीच आग पहले और दूसरे तल पर भी पहुंच गई। आग की लपटें और भीषण धुंए के बीच अरशद सिद्दीकी का परिवार फंस गया। इस बीच फायर स्टेशन अफसर आरके यादव टीम के पास पहुंचे और फायर फाइटिंग शुरू की। एफएसओ टीम के साथ तीसरे तल पर जीने से पहुंचे और व्यवसायी की पत्नी समेत परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाला। उधर, आग की चपेट में आने से व्यवसायी के परिवार का याकूब उर्फ भूरे झुलस गया। दमकल कर्मियों ने उसे भी निकाला और फानन फानन अस्पताल भेजा। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। 



SHO ने बताया कि वह किसी तरह टीम के साथ तीसरे तल पर पहुंचे तो गए। उसके बाद नीचे देखा तो आग की लपटें बहुत विकराल हो उठीं थीं। तीसरे तल भी आग पहुंच गई। आनन फानन मकान के छज्जे पर परिवार के एक एक व्यक्ति को पहुंचा। वहां से पड़ोसी के छज्जे पर भेजा। परिवार के सभी सदस्यों को पड़ोसी के घर के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया।