Headlines
Loading...
लखनऊ : अब एम्बुलेंस और बेड की सूचना मोबाइल एसएमएस पर मिलेगी

लखनऊ : अब एम्बुलेंस और बेड की सूचना मोबाइल एसएमएस पर मिलेगी

लखनऊ । राजधानी में आने वाले समय में कोविड मरीजों को एसएमएस पर सूचना मिल जाएगी कि उनके लिए एम्बुलेंस कितनी देर में आ रही है। कौन से अस्पताल में बेड आवंटित हुआ है। इसके लिए आधारभूत तैयारी पूरी हो चुकी है।

एसएमएस सेवा के लिए जिला प्रशासन ने निर्देश दिया था। अब सॉफ्टवेयर तैयार है। जिला स्तर पर इसकी घोषणा शेष होगी। इस सेवा के तहत आईसीसीसी यानी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पर मरीज जैसे ही कॉल करेगा उसका ब्योरा दर्ज हो जाएगा। उसके नम्बर पर तुरंत एक आईडी बना दी जाएगी। यह आईडी एसएमएस सेवा से जुड़ी होगी। इसके बाद आगे की सभी जानकारियां मरीज की ओर से दर्ज कराए गए नम्बर पर मिलती रहेंगी। पहले यह सेवा वेब पोर्टल पर चालू करने की तैयारी थी लेकिन सभी के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए एसएमएस सेवा का सॉफ्टवेयर बनाया गया।

एसएमएस सेवा का मूल उद्देश्य यह है कि कमांड सेंटर पर कॉल करने वाले को यह पता रहे कि उसने जो आग्रह किया उस पर आगे क्या हुआ। जिला प्रभारी ने बताया कि यदि कोई कमांड सेंटर पर शिकायत करता है तो भी उसको आगे की कार्रवाई के बारे में एसएमएस के जरिए जानकारी मिलती रहेगी।