लखनऊ । कृष्णानगर में चोरों ने कर्नल के मकान का ताला तोड़ कर जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा पीजीआई में निर्माणाधीन मकान में रखी मशीन चोरी हो गई।
मधुवरन नगर निवासी कर्नल पवन तिवारी का मोहल्ले में ही एक और मकान है। जहां उनके पिता युगल किशोर रहते हैं। 22 अप्रैल को युगल किशोर कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिस पर बेटी वाणी अवस्थी पिता को निरालानगर स्थित घर ले गई थी। पिता के स्वस्थ्य ने के बाद उनका कुछ सामान लाना था।
जिसके लिए वाणी मधुवन नगर पहुंची। मकान का ताला टूटा देख वह दंग रह गई।वाणी ने भाई पवन को सूचना दी। उनके मुताबिक करीब 50 हजार रुपये और जेवर चोरी हुए हैं। जिनकी कीमत 40 लाख के करीब हो सकती है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
वहीं, पीजीआई धनपालखेड़ा में हंसराज मकान बनवा रहे हैं। आंशिक लाकडाउन के कारण निर्माण कार्य बंद है। रविवार सुबह हंसराज निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे थे। जहां उन्हें ग्राइंडर मशीन ,कटर मशीन और घिसाई मशीन गायब मिली। हंसराज ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।