Headlines
Loading...
लखनऊ : लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों ने किया सिपाही पर हमला से फटा सिर

लखनऊ : लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों ने किया सिपाही पर हमला से फटा सिर


लखनऊ । चिहनट के कमता में रविवार रात लाकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलकर बैठे सब्जी और किराना दुकानदार से गश्त कर रहे सिपाहियों ने विरोध किया तो उन्होंने हमला बोल दिया। सब्जी विक्रेता ने बाट से सिर पर प्रहार कर दिया। इससे एक सिपाही का सिर फट गया। वहीं, सिपाही और उसके साथी ने हमलावर को पकडऩे की कोशिश की तो हमलावर और उसके साथियों ने सिपाहियों को धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए।

इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि रविवार रात पॉलीगन ड्यूटी पर सिपाही उमेश चौरसिया और नंदलाल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्होंने कमता में रामेश्वर की सब्जी और कुछ किराना दुकानें खुली देखकर विरोध कर बंद करने को कहा। 

इसके बाद सिपाही आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद क्षेत्र में गश्त करके लौटे तो यह दुकानें फिर खुली थीं। सिपाहियों ने उनके खिलाफ लाकडाउन का उल्लंघन करने की चेतावनी देते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वह गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर रामेश्वर के अन्य साथी भी आ गए। सभी ने दोनों सिपाहियों को घेर लिया। इस बीच रामेश्वर और उसके साथियों ने दोनों पर हमला बोल दिया। रामेश्वर ने बाट उठाकर सिपाही उमेश के सिर पर दे मारा। इससे उसका सिर फट गया।

 सिपाही नंदलाल ने रामेश्वर को पकडऩे की कोशिश की और मामले की जानकारी थाने को दी। इस पर रामेश्वर के साथियों ने दोनों सिपाहियों को धक्का देकर गिरा दिया और सभी हमलावर भाग निकले। इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल सिपाही को लोहिया में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं, हमलावर रमेश और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में दबिश दी जा रही है। सीसी कैमरे की फुटेज से हमलावरों की पड़ताल की जा रही है।