
UP news
महाराजगंज : पुलिस टीम को गमछा और कॉल डिटेल से निकाला हत्या का सुराग, प्राइमरी स्कूल में मिला था शव
महराजगंज । कोल्हुई क्षेत्र के परसौना गांव के सरकारी स्कूल में मिली युवक की लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी। वह आशंका सही साबित हुई, जिसमें युवक के शरीर पर गमछा पड़ा देख उसका गला दबाने की आशंका जताई गई थी। इस मामले में पहले ही पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन की रही है।
गांव के ही हरीश साहनी का शव विद्यालय में पड़ा मिला था। परिजनों ने घटना के बाद ही हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। एसओ रामसहाय चौहान के अनुसार तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या की वजह गला दबाना आया है।
शव मिलने के बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा चुकी है। अभी पुलिस जांच का हवाला देकर कुछ भी बताने से कतरा रही है।
पुलिस सूत्रों व गांव के लोगों के अनुसार परिस्थितियों के मुताबिक जिस तरह हरीश की हत्या हुई थी, उससे अंदाजा लग रहा है कि कई लोगों ने घटना को अंजाम दिया होगा। जिस तरह गमछे से उसका गला कसकर मारा गया है, उसको एक शख्स आसानी से अंजाम नहीं दे सकता है।
मामले के खुलासे के लिए कोल्हुई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया गया है। पुलिस टीमें तेजी से काम कर रही हैं। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।