
State
मणिपुर : भाजपा अध्यक्ष का कोरोना से निधन, इम्फाल के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
मणिपुर । भाजपा को मणिपुर में पार्टी स्तर पर बहुत बड़ा झटका लगा है. यहां आज गुरुवार को पार्टी के स्टेट चीफ प्रोफेसर एस टिकेंद्र सिंह का निधन हो गया. पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इलाज के लिए इम्फाल के शिजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.
सिंह के निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि एस टिकेंद्र सिंह समर्पित नेता थे. वो मणिपुर में भाजपा को मजबूत करने में हमेशा प्रतिबद्ध रहे. ट्वीट में आगे कहा गया- उन्होंने समाज की भलाई के लिए अथक प्रयास किए. उनके निधन का दुख है
मालूम हो कि मणिपुर में कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. राज्य में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 666 नए मामले सामने आए. इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,036 तक पहुंच गए. एक अधिकारी ने बताया कि 17 और लोगों की बीमारी से मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 526 हो गई. दिन में बीमारी से कम से कम 358 लोग ठीक हो गए, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 31,238 हो गई.
पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 84.34 फीसदी है. मणिपुर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,272 है. अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के लिए राज्य में अब तक 6,46,740 नमूनों की जांच हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 2,82,958 लोगों को टीका लगाया गया है.