UP news
Mau Panchayat Chunav Result 2021 : कई चक्रों की मतगणना के बावजूद फंसी है दिग्गजों की साख
मऊ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चल रही मतगणना दूसरे दिन भी पूरी नही हो सकी है। अभी कई।ब्लाकों में मतगणना जारी है। ज़िला पंचायत सदस्य की 34 सीटों में से अभी तक किसी का परिणाम घोषित नहीं हो सका है। कलेक्ट्रेट में इनके रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दोपहर बाद इनके रिजल्ट आने की संभावना है। इससे जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ गई। मतगणना स्थल पर उनके प्रत्याशी व समर्थक जमे हुए है। प्रधान, क्षेत्र पंचायत के पद के प्रत्याशियों ने परिणाम आने के बाद रातभर खुशी मनाया । रानीपुर में टेबल नंबर 30 की छपरा ग्राम प्रधान का दूसरे चक्र की काउंटिंग के दौराना मतदान कर्मी एआरओ के निर्देश को मानेने से इंकार किया। बीच में काउंटिंग करने से हाथ खड़े किए।
पंचायत चुनाव में जनपद के कई दिग्गजों की साख व प्रतिष्ठा फंसी हुई है। मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ज़िला पंचायत क्षेत्र सुलतानीपुर से रमेश भारती 12000 वोट से आगे है। पंचायत चुनाव में पूर्व विधायक सुधाकर सिंह की प्रतिष्ठा कई सीटों पर दाव पर थी। महज ग्राम पंचायत भटौली मलिक में पूर्व विधायक समर्थित प्रत्याशी सुधा यादव ग्राम प्रधान पद का चुनाव भारी मतों से जीतने में सफल रही हैं। नदवल में श्री सिंह के पुत्र एवं निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह 380 मतों से बीडीसी चुनाव हार गए।