Headlines
Loading...
मेरठ : कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस की रेट फिक्स, अब अधिक नहीं वसूल पाएंगे रुपए

मेरठ : कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस की रेट फिक्स, अब अधिक नहीं वसूल पाएंगे रुपए

मेरठ. कोरोना संक्रमण के बीच कोविड मरीजों से एंबुलेंस द्वारा मनमाने पैसे वूसलने के कई मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के रेट तय कर दिए हैं. इससे एंबुलेंस कोरोना मरीजों के परिजनों से मनमर्जी के पैसे नहीं वसूल पाएंगे. बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस में 10 किमी. तक 1 हजार रुपए तय किए गए हैं.
मेरठ जिला प्रशासन के इस फैसले के बारे में एसपी ट्रैफिक ने कहा कि बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस 10 किमी. के लिए 1 हजार रुपए, ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस 10 किमी. के लिए 1 हजार 500 रुपए तय किए हैं.
 उन्होंने बताया कि वेंटीलेर वाली एंबुलेंस 10 किमी. के लिए 2 हजार 5 रुपए तय किए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में भी एंबुलेंस के रेट तय किए गए हैं.

मनमाने पैसे लिए जाने की शिकायत के बाद लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश दिए हैं. इस आदेश के मुताबिक, बिना ऑक्सजीन वाली एंबुलेंस के लिए 10 किमी. तक 1 हजार रुपए, ऑक्सीजन वाली के 1500 रुपए और वेंटीलेटर वाली एंबुलेंस के लिए 2 हजार 500 रुपए तय किए गए हैं. इस आदेश में ये भी कहा गया है कि कोई भी अगर ज्यादा पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 3 हजार 371 नए केस सामने आए हैं. वहीं 10 हजार 540 लोग कोविड से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के बाद यूपी में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 62 हजार 271 हो गई है.