Headlines
Loading...
मेरठ : सीएम योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के प्रयासों की सराहाना

मेरठ : सीएम योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के प्रयासों की सराहाना

मेरठ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच गए। पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा और उसके बाद में सर्किट हाउस गए। सर्किट हाउस से वह सीधे पुलिस को रोड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने क्वालिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान सभागार के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के लिए पुलिस अधिकारी के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, डीएम के बालाजी और एसएसपी अजय साहनी समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इसके बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर राजकुमार और डीएम के बालाजी के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह, डॉक्टर विभा नागर ने मुख्यमंत्री को कोविड कमांड सेंटर में व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत भी की। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की और सुदृढ़ व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी। इसके बाद मुख्यमंत्री कमिश्नर पहुंचे और सभागार में समीक्षा बैठक शुरू कर दी।