Headlines
Loading...
मेरठ : कैंट अस्पताल में शुरू होगा कोविड वार्ड, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मेरठ : कैंट अस्पताल में शुरू होगा कोविड वार्ड, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मेरठ । कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तेज हो गई है। बेगमपुल स्थित कैंट अस्पताल में 30 बेड का कोविड वार्ड शुरू किया जाएगा। शनिवार को जिलाधिकारी के. बालाजी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उधर शासन ने एचआर सीटी स्कैन की नई दरें निर्धारित कर दी है। जिलाधिकारी के. बालाजी ने शनिवार को कैंट अस्पताल बेगमपुल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलावदा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कैंट अस्पताल के नवीनीकरण व अस्पताल परिसर के अंदर ही कुछ वार्डों में 30 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अभियंता को अस्पताल के नवीनीकरण और अस्पताला के कुछ वार्डों में कोविड अस्पताल चलाने के लिए जरूरी चीजों की रिपोर्ट बनाने को कहा। यह कार्य सांसद निधि से कराया जा सकता है। जिलाधिकारी ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलावदा का निरीक्षण किया। यह सीएचसी स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर हो चुकी है। जिलाधिकारी इसे चलाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर डाॅ. पीपी सिंह आदि मौजूद थे। 

जिलाधिकारी के. बालाजी ने संवाददाता बलवंत सिंह को बताया कि कोविड़ संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए निजी रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटरों के लिए एचआर सीटी स्कैन की जांच की नई दरें निर्धारित की गई है। 16 स्लाईस तक दो हजार रुपये, 16 से 64 स्लाईस तक दो हजार 250 रुपये और 64 स्लाईस से अधिक 2500 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इससे ज्यादा पैसा लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।