Headlines
Loading...
मेरठ : अपने द्वार ’योगीजी’ को देख ग्रामीण खुश , सादगी की मुक्त कंठ से कर रहे प्रशंसा

मेरठ : अपने द्वार ’योगीजी’ को देख ग्रामीण खुश , सादगी की मुक्त कंठ से कर रहे प्रशंसा

मेरठ । कोरोना संक्रमण की त्रासदी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने दो दिन के अंदर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो मंडलों के पांच जिलों का दौरा कर लिया। पूरा दौरा कोरोना आपदा से निपटने के प्रबंध तंत्र के नट-बोल्ट कसने पर फोकस रहा।

 गांवों में कोरोना संक्रमित लोग ’योगीजी’ को अपने द्वार पर देखकर गदगद हो गए। प्रदेश के मुखिया की सादगी से प्रसन्न लोगों ने उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 मई को मेरठ मंडल के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ जनपद का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद 17 मई को सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपद का हाल जाना। मेरठ जनपद में मुख्यमंत्री ने खरखौदा विकास खंड के बिजौली गांव में कोरोना संक्रमित परिवारों का हालचाल जाना। 

खुद प्रदेश के मुखिया को अपने द्वार पर देखकर बुजुर्ग निरंजन त्यागी फूले नहीं समाए और मुक्त कंठ से योगीजी की प्रशंसा कर रहे हैं। दूसरे ग्रामीण भी मुख्यमंत्री की सादगी के कायल हो गए हैं। गांव के बुजुर्ग ताराचंद शर्मा से मुख्यमंत्री ने मास्क पहनने की अपील की तो बुजुर्ग ने ’योगी जी जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। गांव की निगरानी समिति की सदस्य भी योगीजी से संवाद करके खुश है। 

गाजियाबाद जनपद में मुख्यमंत्री ने मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के भोवापुर गांव का दौरा किया। यहां पर मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान सुनील कुमार से संवाद किया। इससे प्रसन्न प्रधान का कहना है कि ऐसा मुख्यमंत्री अभी तक नहीं देखा, जो गांवों की हकीकत जानने के लिए खुद वहां जा रहा हो।

 प्रधान से योगीजी ने कहा कि बुजुर्ग व दिव्यांगों की गांव में ही आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा दी जाए। गांव में जन सेवा केंद्र खोला जाए। मुख्यमंत्री ने प्रधान से कहा कि गांव का गंदा पानी तालाब में नहीं डालना चाहिए। गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ग्रामीण भी मुख्यमंत्री के दौरे से खासे प्रसन्न है।

 मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, विधायक अजीत पाल त्यागी भी थे। गौतमबुद्ध नगर जनपद में नोएडा के सेक्टर 168 स्थित छपरौली गांव में मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों का हालचाल पूछा। खुद को अपने द्वार पर देखकर कोरोना संक्रमित सोनू चैहान आश्चर्यचकित रह गए। योगीजी ने सोनू से उनके स्वास्थ्य और उपचार के बारे में जानकारी ली।

 गांव के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक कविता भी मुख्यमंत्री के सरल और सौम्य व्यवहार की कायल हो गई। उन्होंने भी मुख्यमंत्री की खूब प्रशंसा की और कोरोना आपदा से निपटने में सरकार के प्रयासों को सराहा। 17 मई को मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर जनपद के रामपुर गांव में जाकर कोरोना संक्रमितों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने खुले मैदान में निगरानी समिति के सदस्यों से बात की। 

इस दौरान गांव की साफ-सफाई, कोविड बचाव व नियंत्रण के बारे में जानकारी ली गई। ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमण से निपटने के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि योगीजी के नेतृत्व में प्रदेश से कोरोना का जल्दी ही सफाया हो जाएगा। मुख्यमंत्री की कोरोना संक्रमण से निपटने में शासन-प्रशासन को पूरी तरह से साथ रहने की बात कहने से ग्रामीण भी खासे प्रसन्न है।

 सहारनपुर जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुराना गांव में जाकर होम आइसोलेशन केंद्र पहुंचे। वहां पर कोरोना संक्रमित सुमित कुमार और शुभम से सीधे संवाद किया और उपचार के बारे में जानकारी ली। एकाएक अपने सामने मुख्यमंत्री को देखकर दोनों फूले नहीं समाए। प्रदेश के मुखिया द्वारा अपना हालचाल पूछे जाने पर सुमित व शुभम खासे प्रसन्न है। 

मुख्यमंत्री ने पूछा कि आपका स्वास्थ्य कैसा है? इस पर सुमित ने कहा कि मैं कोरोना पीड़ित हूं और होम आइसोलेशन में हूं। सीएम ने कहा कि आपको कोरोना की मेडिकल किट मिली? इस पर सुमित बोला कि जी हां! मिल गई है। योगीजी ने पूछा कि कोरोना के चलते दोनों अलग-अलग रूम में रहते है ना? सुमित ने हां में जवाब दिया। 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में सेनेटाइजेशन के बारे में पूछा तो जवाब हां में मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ये ही हालचाल लेने आए थे। सावधानी रखिए और अपने परिवार के सभी लोगों को भी कोरोना के प्रति सर्तक करिए। पंजीकरण कराकर कोरोना वैक्सीन भी लीजिए।

 मुख्यमंत्री ने इसके बाद ग्राम सौराना के होम आईसोलेशन में रह रहे शुभम के घर जाकर हालचाल पूछा। खुद मुख्यमंत्री द्वारा हालचाल पूछने के लिए आने से शुभम व सुमित खुश है और मुक्त कंठ से योगीजी के प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत बलवन्तपुर सलेमपुर में ग्राम पंचायत घर में निगरानी समिति के सदस्यों से सीधे संवाद किया।