![मिर्ज़ापुर : बाइक सवार महिला की मौत , अनुज बाल-बाल बचा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjsmWoVseuJpI-eNp6WzRdjGWE_hN79j3dmLScyqa76Qoc78aYbcZ6N2qzZmyBuKen0OdcdSD7Rsjgr4Y33vBLetDgZgu0X-vLvxH-HTGpW3SOrd3p6HUdrN5_rIg_21zunqaAfAyvYsvk/w700/1622126805262590-0.png)
मिर्जापुर । जिले के पड़री थाना अंतर्गत गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मड़िहान क्षेत्र के अतरी पटेरा निवासी बसंती देवी (52) पत्नी श्याम बिहारी अपने पुत्र अनुज के साथ जौनपुर शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रही थीं। गुलगुली गांव के समीप पहुंची बाइक अनियंत्रित होने के कारण महिला सिर के बल गिर गई और अचेत हो गई। पुत्र अनुज बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों की मदद से बसंती देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।