Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों की हालिया पीएचसी में हो रही कोविड जांच

मिर्ज़ापुर : कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों की हालिया पीएचसी में हो रही कोविड जांच

मिर्ज़ापुर : हालिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीजों के देखभाल तथा उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करने के लिए चार रैपिड रिस्पांस टीम बनाई है। रैपिड रिस्पांस टीम कोरोना संक्रमित के गांवों में पहुंचकर संक्रमितों के संपर्क आने वाले लोगों की एंटीजन कीट से जांच कर लोगों को घरों में शारीरिक दूरी बनाकर रहने के लिए जागरूक करेगी।

 इसमें प्रथम टीम में डा. डी सरोज व पैरामेडिकल संतोष कुमार, फार्मासिस्ट अजय कुमार कुशवाहा तथा दूसरी टीम में डा.रीना पटेल व डा.सुरेश कनौजिया व सीएचओ शिखा, तीसरी टीम में डा. निर्मल व सीएचओ अखिलेश कुमार सिंह व एलए अजय सिंह तथा चौथी टीम में फार्मासिस्ट दशरथ व एलटी बैजनाथ तथा वार्ड ब्वॉय कृति शंकर मिश्रा है।