
UP news
मिर्ज़ापुर : अक्षय तृतीया पर विंध्यवसिनी दरबार में भक्तों को दर्शन नहीं मिलने से मायूस लौटे
मिर्जापुर । अक्षय तृतीया पर्व पर हजारों श्रद्धालु शुक्रवार को विंध्यवासिनी दरबार में पहुंचे। लेकिन दर्शन न मिलने से मायूस होकर लौट गए। प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचते थे। मुंडन, जनेऊ इत्यादि का मांगलिक कार्यक्रम होता था। अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होने के साथ ही बिना लग्न के यह एक शुभ दिन मांगलिक कार्यक्रमों के लिए होता है। कोरोना के कारण पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थल बंद हैं। शुक्रवार को हजारों की संख्या में दूरदराज से भक्त विंध्य धाम में पहुंचे।
पुलिस प्रशासन ने भीड़भाड़ के दृष्टिगत पहले से ही विंध्य क्षेत्र में सभी प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस की तैनाती कर दी थी, जहां चार पहिया वाहनों को रोक दिया गया। श्रद्धालु पैदल गंगा घाटों तक पहुंचे और मुंडन व यज्ञोपवित कार्यक्रम कराया। बहुत से श्रद्धालु पुरोहितों के घरों में ही मांगलिक कार्यक्रम किए एवं विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दूर लगे बैरिकेडिंग के पास ही पूजन सामग्री चढ़ाकर मां विंध्यवासिनी के पताका का दर्शन कर लौट गए। अमरावती चौराहा, पटेंगरा नाला, बरतर तिराहा पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जहां से वाहनों को रोककर लौटाया जा रहा था।