UP news
मिर्ज़ापुर : ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत पर परिजनों का आक्रोश , अस्पताल में किया तोड़फोड़
मिर्ज़ापुर । मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीज की सोमवार की दोपहर मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल के गेट, एंबुलेंस का शीशी तोड़ दिए। अस्पताल में रखी कंसंटे्रटर मशीन भी क्षतिग्रस्त कर दी। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। परिजनों का आरोप था कि आक्सीजन नहीं मिलने से मौत हुयी है। जबकि अन्य मरीजों को पीछे से आक्सीजन मुहैया कराया जा रहा था।
शहर कोतवाली पुलिस व सीएमओ के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। सूचना पर सीओ सिटी, नोडल अधिकारी भी पहुंच गए थे। लालगंज थाना क्षेत्र के नदौली करौंदी गांव निवासी 60 वर्षीय आदित्य दुबे तीन दिन पूर्व कोरोना संक्रमित हुए थे। संक्रमित की हालत बिगड़ने पर उसे एल-2 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दोपहर लगभग बारह बजे संक्रमित की मौत हो गई।
मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा व ईट पत्थर चलाने लगे। एल-2 अस्पताल के अंदर व गेट का शीशा तोड़ दिए। इसके अलावा एल-2 के सामने बने अस्पताल के गेट का शीशा व खड़ी एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिए।
परिजनों का तांडव देख ड्यूटीरत स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी व सफाई कर्मी भाग खड़े हुए। हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने पहुंचे स्वास्थ्य व पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे। सूचना शहर कोतवाल आरपी यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।
तब जाकर मामला शांत हुआ। परिजनों का आरोप था कि सुबह आक्सीजन समाप्त हो गया था। लेकिन विभाग की ओर से आक्सीजन मुहैया नहीं कराया गया। आक्सीजन न मिलने से मौत हुयी है। जबकि अन्य मरीजों को पीछे से आक्सीजन मुहैया कराया जा रहा था। अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने कोई डाक्टर भी नहीं पहुंचा। दवा व खाना भी समय से नहीं दिया जा रहा था। साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। दुर्व्यवस्थाओं के बीच मरीजों को रखा जा रहा है।