Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : माध्यमिक विद्यालयों में कल से चलेगा ऑनलाइन क्लास

मिर्ज़ापुर : माध्यमिक विद्यालयों में कल से चलेगा ऑनलाइन क्लास

मिर्ज़ापुर । माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यमिक विद्यालयों में 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं का गुरुवार से ऑनलाइन क्लास शुरू कराने का शासन ने फैसला किया है।

 कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण से बचाव के लिए मई महीने में शासन ने ऑनलाइन क्लास बंद करने के आदेश दिये थे। लेकिन इस बीच संक्रमण की दर कम होने से प्रदेश में राहत महसूस की जा रही है। 

लिहाजा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पुन: ऑनलाइन पढ़ाई आरम्भ करने का निर्णय किया गया। शासन के विशेष सचिव जय शंकर दुबे ने जिला विद्यालय निरीक्षकों के भेजे आदेश में कहा है कि प्रधानाचार्य कुछ इस तरह का शेड्यूल बनायें कि शिक्षक वर्क फ्राम होम रह कर शिक्षण कार्यों का अधिक से अधिक संचालन कर सकें।

 माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज के संचालित विद्यालयों में ई-ज्ञान गंगा,यू-ट्यूब चैनल, शिक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित स्वप्रभा चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पठन-पाठन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये। जिले में सुचारू रूप से ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था संचालन का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी।

 मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ऑनलाइन पठन-पाठन व्यवस्था की मानिटरिंग करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था का अनुश्रवण माध्यमिक शिक्षा निदेशक करेंगे। व्यवस्था की साप्ताहिक रिपोर्ट डीआईओएस संयुक्त शिक्षा निदेशक को देंगे। जेडी अपनी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजेंगे। छात्र-छात्राओं के परिजन कोविड-19 संक्रमण की समस्या होने पर पढ़ने के लिए उसे बाध्य नहीं किया जाएगा।