
UP news
मिर्ज़ापुर : आज से मां विंध्यवासिनी के श्रृंगार पूजन शुरू , संध्या और बड़ी आरती की समय बदली
मिर्ज़ापुर । श्रीविंध्य पंडा समाज के व्यवस्थापिका समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि मां विंध्यवासिनी के श्रृंगार पूजन का समय पहले की तरह होगा। कोरोना के चलते सरकार के गाइडलाइन को देखते हुए मां विंध्यवासिनी के संध्या आरती एवं बड़ी आरती के समय में परिवर्तन किया गया था।
संध्या आरती 7:15 से 8:15 की जगह 8:00 से 9:00 किया गया था, वहीं बड़ी आरती 9:30 से 10:30 के जगह 11:00 से 12:00 के बीच किया जा रहा था।
व्यवस्थापिका समिति के निर्णय के बाद बुधवार से सब कुछ पहले के समयानुसार आरम्भ किया गया। इस दौरान विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक आदि मौजूद रहे ।