Headlines
Loading...
मुरादाबाद : हॉस्पिटल में तड़प - तड़प कर परिजनों के सामने मरीज ने तोड़ा दम , डॉक्टर को देखने की नहीं मिली फुर्सत

मुरादाबाद : हॉस्पिटल में तड़प - तड़प कर परिजनों के सामने मरीज ने तोड़ा दम , डॉक्टर को देखने की नहीं मिली फुर्सत

मुरादाबाद । कोरोना काल में निजी अस्पताल मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया। दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की इलाज में लापरवाही से मौत हो गई। परिवार वाले और पैरामेडिकल स्टाफ डाक्टर से मरीज को देखने की गुहार लगाते रहे, मगर किसी ने गौर नहीं किया। आखिरकार मरीज ने अस्पताल में तड़प-तडपकर दम तोड़ दिया। गुस्साए मरीज के परिवार वालों ने मझोला थाने में तहरीर देकर अस्पताल के डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

मामला मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एक नामचीन निजी अस्पताल का है। रामपुर जिले के थाना शहजादनगर के ककरौवा गांव निवासी समीर ने मझोला थाने में तहरीर दी। समीर का कहना था कि कुछ दिनों पहले उसके पिता मसरूर अहमद की तबियत खराब हो गई। उपचार के लिए वह पिता को लेकर मुरादाबाद आ गया। यहां पर दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पिता को भर्ती करा दिया। एक महिला डाक्टर ने उसके पिता का उपचार शुरू किया।

 उन्होंने सभी टेस्ट भी करवाए। उपचार शुरू होने के चार दिन बाद अचानक उनके पिता की हालत खराब हो गई। जानकारी होने पर पैरामेडिकल स्टाफ से डाक्टर को बुलाने के लिए कहा। समीर के अनुसार कई बार फोन करने के बाद भी महिला डाक्टर उनके पिता को देखने नहीं आई। 

उपचार के नाम पर केवल फोन पर ही जानकारी करती रही। बाद में उनके पिता को वेंटीलेटर पर रख दिया, लेकिन किसी ने आकर देखने की जहमत नहीं उठाई। सही उपचार न मिलने पर उनके पिता की मौत हो गई। उन्होंने मझोला एसओ से अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।